शिवपुरी। सोमवार को एक सात साल का मासूम 60 फीट गहरे कुएं में गिर गया। बच्चों ने शोर मचाया तो पास में ही पढ़ाई कर रहा 15 साल का छात्र कुएं के पास पहुंचा और कुएं में छलांग लगा दी। उसने बच्चे को अपनी गोद में लेकर कुएं के अंदर पाइप पकड़कर ठहर गया। बाद में लोग पहुंचे और रस्सी के सहारे दोनों को बाहर निकाला।
भौंती कस्बे में स्थित जैन मंदिर परिसर में एक कुआं स्थित है। यह कुआं 60 फीट गहरा है। इसी के पास बच्चे खेल रहे थे। कुएं पर जाल भी लगाया गया है, लेकिन न जाने कैसे आयु (7) पुत्र विनोद बंसल निवासी ग्वालियर इस कुएं में गिर गया।
होली पर अपने मामा के घर भौंती आया आयु जैसे ही कुएं में गिरा, उसे गिरते देख साथ में खेल रहे बच्चों ने शोर मचा दिया। पड़ोस में रहने वाले 15 वर्ष के शिशुपाल लोधी ने कुएं में छलांग लगा दी। डूब रहे बच्चे को बचा लिया। मोहल्ले वालों ने रेस्क्यू कर दोनों को बाहर निकाला। कुएं में करीब 25 फीट पानी भरा है। अगर थोड़ी ही देर हो जाती तो कोई भी अप्रिय घटना घट सकती थी।
शिशुपाल से जब पूछा गया कि यहां क्या हुआ है तो वह बोला मैं पास में बैठकर पढ़ाई कर रहा था। बच्चे चिल्लाने लगे कि कोई कुएं में गिर गया। मुझे कुछ समझ नहीं आया तो सीधे कुएं में छलांग लगा दी। नीचे पानी से बच्चे को गोद में उठाया और मोटर का पाइप पकड़कर एक पत्थर पर पैर रख लिया। बाद में एक और सज्जन अंदर आए। पहले बच्चे को बाहर निकाला, फिर मैं भी बाहर निकल आया। जब उससे पूछा गया कि कुएं में पानी कितना है तो वह बोला मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं थी। मैं तो बच्चे को बचाने कूद गया था।