भगोरिया पर्व की रणनीति के लिए पुलिस अधिक्षक द्वारा की गई बैठक।


झाबुआ।  आदिवासियों का सांस्कृतिक पर्व भगोरिया 3 मार्च से शुरू हो रहा है। इसके निपटते ही होली ही हुडदंग शुरू हो जाएगी। ऐसे में कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट है। पुलिस का दावा है कि 19 नवंबर को पारा में निजी बैंक के कर्मचारी के साथ लूट हुई थी। उसके बाद कोई बड़ा अपराध नहीं हुआ है। सकारात्मक पहलू यह है कि 75 दिनों से कोई बड़ा अपराध नहीं हुआ है।


पलायन स्थलों से भी बडी संख्या में आदिवासियों के आने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। ऐसे में एसपी लगातार इस महापर्व को लेकर थाना प्रभारियों से चर्चा कर रहे हैं। भगोरिया व होली जैसे समय को भी बगैर किसी बडे अपराध के संपन्ना करवाने पर जोर दिया जा रहा है। इसके लिए रणनीति भी तैयार की जा रही है।


एसपी विनीत जैन ने शनिवार को जिले के सभी थाना व चौकी प्रभारियों और पुलिस अधिकारियों के साथ झाबुआ में मैराथन बैठक की । उसके बाद वन-टू-वन चर्चा का सिलसिला भी जारी है।